Search This Blog

Sunday, November 13, 2022

CURRENT AFFAIRS ( 13.11.2022 )

1. हर वर्ष विश्व दयालुता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: 13 नवंबर - वर्ल्ड काइनेस डे यानी विश्व दयालुता दिवस हर वर्ष 13 नवंबर को मनाया जाता है। विश्व दयालुता दिवस सकारात्मक शक्ति और दया की डोर पर समाज में हो रहे अच्छे कामों को उजागर करने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है।

2. एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 किस खिलाड़ी ने रजत पदक हासिल किया?
उत्तर: शिवा थापा - पुरुषों के 63.5 किग्रा लाइट वेल्टरवेट फाइनल में शिवा थापा को उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाएव से हार कर रजत पदक पर जीत हासिल की.

3. किस बॉलीवुड अभिनेता को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: शाहरुख खान - यूएई में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सिनेमा में शाहरूख खान को यह अवॉर्ड उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया गया है।

4. हाल ही में किसे एक बार फिर किसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया?
उत्तर: ग्रेग बार्कले - ग्रेग बार्कले जोकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) के पूर्व अध्यक्ष थे अब दो और वर्षों के लिये आईसीसी चेयरमैन का पद पर रहेंगे.





5. हाल ही में भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच कौनसा अभ्यास जोधपुर में संपन्न हो गया?
उत्तर: गरूड़ अभ्यास - भारत और फ्रांस देशों की वायु सेनाओं के बीच गरुड़ अभ्यास का यह सातवां संस्करण था जिसमें दोनों देशो की वायु सेनाओं के अत्याधुनिक लड़ाकू हवाई जहाजों तथा हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया।

6. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने किस अमेरिकी नागरिक को संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्म्मानित किया है?
उत्तर: ठाकुर चक्रपाणि - न्यूयॉर्क स्थित इंडियन कांसुलेट में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में उन्हें लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया व उनका मान बढ़ाया गया।

7. स्विट्जरलैंड पर्यटन ने किस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया?
उत्तर: नीरज चोपड़ा - ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड पर्यटन ने अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया।

8. किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है?
उत्तर: मुंबई - मुंबई ने मुंबई की टीम ने हिमाचल को तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर जीत हासिल की.



CURRENT AFFAIRS ( 10.11.2022 )

10 NOVEMBER - 2022




Q.1. हाल ही में 'विश्व रेडियोग्राफी दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 08 नवंबर

Q.2. हाल ही में अक्टूबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे घोषित किया गया है ?
Ans. विराट कोहली 

Q.3. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को कब तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है ?
 Ans. 2041

Q.4. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड कहाँ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेंगे ?
Ans.  कंबोडिया

Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने TOFI कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans.  हरियाणा

Q.6. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय कन्नड़ रत्न पुरस्कार दिया जाएगा ?
Ans.  YKC वाडियार

Q.7. हाल ही में आठ दिवसीय प्रतिष्ठित 'पुष्कर मेले' की मेजबानी कौन कर रहा है ?
Ans.  पुष्कर

Q.8. हाल ही में 'स्केचर्स इंडिया' ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
Ans.  कृति सेनन

Q.9. हाल ही में 53वां 'भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans.  गोवा

Q. 10. हाल ही में विधि आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans.  ऋतुराज अवस्थी

Q.11. हाल ही में भारतीय जहाज़ों ने कहाँ 70वें अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग किया ?
Ans.  जापान

Q. 12. हाल ही में GSMA के उपाध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans.  गोपाल विट्ठल

Q.13. हाल ही में किसने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने के लिए FloodHub नामक मंच लांच किया है ?
Ans.  गूगल

Q.14. हाल ही में 'मालाबार एक्सरसाइज 2022' कहाँ शुरू हुयी है?
Ans.  जापान

Q.15. हाल ही में forbs की 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में कितनी भारतीयों को शामिल किया गया है ?
Ans.  03

BY NITIN GUPTA - CLICK HERE

BY LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE

MENTAL HEALTH AND MANODARPAN


MANODARPAN – an initiative by Ministry of Education (MOE), Government of India (GOI) aims to provide psychosocial support for mental health and well-being of students during the COVID outbreak and beyond. A webpage has been created on the website of the MoE.

The outbreak of COVID pandemic has presented a challenging time for everyone around the world. The ensuing lockdown due to pandemic, including closure of educational institutions, uncertainty due to postponement/cancellation of exams, adapting to online teaching- learning, future admissions/career decisions etc. are some of the concerns of students, teachers and parents. These challenging times brought situations such as: sense of isolation, no social / play time, family income/unemployment fears, death in family, behavioral issues in family, fear of the disease, exam results, changes in teaching and learning, difficulties in learning, etc. leading to a stressful time for all. Manodarpan initiative intends at bridging the gap between home and school by building an understanding of new “normal”, and facilitates peer support, being positive, encouraging online learning, life skills to become resilient, caring, responsible independent learner, etc. during Covid-19 pandemic and beyond.

Manodarpan initiative was inaugurated by the Hon’ble Minister for Education on 21 st  July, 2020 and since then has been addressing the needs of students, teachers and family through its several activities.

National Toll-free Helpline (8448440632) has been set up to provide tele-counselling to students across schools, colleges and universities and their parents and teachers to address their mental health and psychosocial issues.

Series of Webinars and discussion sessions ‘Paricharcha’ are held under the Manodarpan initiative to reach out to students and all stakeholders with the aim to create awareness about mental health and well-being concerns and ways of dealing/coping with them. It provides a platform for all to seek psychosocial support from experts in the field of mental health, counsellors , psychologists and educationists .

‘Sahyog’ live interactive sessions are held every day for students(classes VI-XII) from 5-5:30 pm on PM e-vidya channel with the focus on providing guidance for promoting mental well-being among students.

Manodarpan initiative is part of the Atma Nirbhar Bharat Abhiyan.


WITH THE LINK , YOU CAN DOWNLOAD THE MANUAL AND DOCUMENTS RELATED TO MENTAL HEALTH AND WELL BEING .

WEBSITE OF MANODARPAN


MENTAL HEALTH MANUAL ( C.B.S.E )


MENTAL HEALTH MODULE ( MOE )


MANODARPAN INITIATIVE






SANSKRIT WORKSHEETS ( VI -VIII )

THESE WORKSHEETS ARE AVAILABLE ON SANSKRIT WITH FUN PLATFORM.

CLASS VI - CLICK HERE

CLASS VII - CLICK HERE

CLASS VIII - CLICK HERE

CODE OF CONDUCT FOR TEACHERS

WITH THE LINK , YOU CAN DOWNOAD THE PRESENTATION 
CODE OF CONDUCT FOR TEACHERS 
( ARTICLE 59 )

Total Visitors