Search This Blog

Friday, December 2, 2022

MEASUREMENT , ASSESSMENT AND EVALUATION

WITH THE LINK , YOU CAN DOWNLOAD ALL THE CONTENT RELATED TO THE CONCEPT OF MEASUREMENT , ASSESSMENT AND EVALUATION 


EVALUATION OF LEARNING ( IN HINDI )

CLICK HERE



EVALUATION OF LEARNING 

( QUESTIONS )

CLICK HERE



EDUCATIONAL MEASUREMENT AND EVALUATION ( QUESTIONS )

CLICK HERE


EVALUATION IN TEACHING LEARNING PROCESS

CLICK HERE


TEST , MEASUREMENT AND EVALUATION

CLICK HERE


EDUCATIONAL MEASUREMENT AND EVALUATION

CLICK HERE


ASSESSMENT AND EVALUATION

CLICK HERE
























 

EVALUATION OF LEARNING ( QUESTIONS )

WITH THE LINK , YOU CAN DOWNLOAD THE QUESTIONS OF EVALUATION OF LEARNING IN HINDI & ENGLISH BOTH.


CLICK HERE

EVALUATION OF LEARNING ( IN HINDI )

WITH THE LINK , YOU CAN DOWNLOAD THE BASIC CONCEPT OF EVALUATION OF LEARNING IN HINDI.


CLICK HERE

CURRENT AFFAIRS ( 04.10.2022 )

04 October Current Affairs 


1. जानवरों की सुरक्षा के लिए हर वर्ष विश्व पशु कल्याण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 4 अक्टूबर - प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पशुओं के प्रति प्रेम प्रकट करना ताकि उनका जीवन सक्षम और बेहतर हो सके और कल्याण मानकों में सुधार करना और व्यक्तियों, समूह और संगठनों का समर्थन प्राप्त करना.

2. हाल ही में किसे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. डॉ. आलोक सक्सेना - अखिल भारतीय कांग्रेस सामाजिक संगठन द्वारा महात्मा गांधी साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डॉ. आलोक सक्सेना को अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

3. किस राज्य के तीन जिलों को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला?
Ans. हरियाणा - नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के तीन जिलों सिरसा के अलावा फतेहाबाद व पंचकूला को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया है.

4. गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
Ans. सीमा - गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिमाचल की सीमा ने 10 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता है। 33 मिनट 08 सेकेंड दौड़ में सीमा ने पहला स्थान हासिल किया है।

5. किसने हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का पदभार ग्रहण किया?
Ans. अनीश दयाल सिंह - भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का पदभार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने ग्रहण किया।

6. सुरजीत हॉकी सोसाइटी, जालंधर का क्रमशः मानद सचिव और महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया है?
Ans. सुरिंदर सिंह भापा और रनबीर सिंह टुट्ट - 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहे 39वें सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट को देखते हुए रनबीर सिंह टुट्ट और सुरिंदर सिंह भापा को उनके पदों पर नियुक्त किया गया है।


CURRENT AFFAIRS BY LOGIC PATHSHALA


7. किस बैंक ने आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के साथ हाल ही में को-लेंडिंग समझौता किया है?
Ans. पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पीएसबी) - आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पीएसबी) ने को-लेंडिंग समझौता किया है। बैंक का लक्ष्य इन समझौतों के द्वारा खुदरा और एमएसएमई क्षेत्र के उधारकर्ताओं को किफायती दर पर ऋण प्रदान करना है।

8. पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसा शहर साहसिक पर्यटन का केन्द्र बनेगा?
Ans. जम्मू - जम्मू पर्यटन निदेशालय ने पर्यटन को प्रोत्साहन देने के मकसद से क्षेत्र में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) पर विशेष तवज्जो देने का फैसला किया है.

CURRENT AFFAIRS ( 03.10.2022 )

03 October Current Affairs 


जर्मन एकीकरण की याद में 3 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. जर्मन एकता दिवस - हर वर्ष 3 अक्टूबर को जर्मनी में 'जर्मन एकता दिवस' के रूप मनाया जाता है. वर्ष 1990 में इस दिन की शुरुआत हुई है या दिन जर्मन एकता की आवश्यकता और महत्त्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।

प्रोफेसर नागेश्वर राव को हाल ही में एंबेसडर ऑफ रेजिलिएशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे किस किस विश्वविद्यालय के कुलपति है?
Ans. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) - इग्नू विश्वविद्यालय प्रोफेसर राव को स्पार्क ऑफ़ लाइट्स एजुकेशन द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

किस राज्य को ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ का द्वितीय पुरस्कार मिला?
Ans. छत्तीसगढ़ - ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ का द्वितीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ ने हासिल किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय राजधानी के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में यह पुरस्कार प्रदान किये। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पुरस्कार ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश में किस जिले में हाल ही में पहली एस्ट्रोनॉमी लैब (खगोलीय प्रयोगशाला) का शुभारंभ किया गया?
Ans. झांसी - उत्तर प्रदेश राज्य में झांसी जिले में पहली एस्ट्रोनॉमी लैब (खगोलीय प्रयोगशाला) का शुभारंभ किया गया।

किस राज्य में 02 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान किया जाएगा?
Ans. मध्यप्रदेश - 02 अक्टूबर मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी जयंती के अवसर से प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया जाएगा।


किस राज्य में सरकारी बसों की यात्रा के लिए दिव्यांगों को स्मार्ट यात्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा?
Ans. उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश में दिव्यंगो के लिए फर्जी पास बनवाने वालो पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगों के लिए स्मार्ट यात्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा।

बुर्किना फासो देश सेना के कप्तान इब्राहिम ट्रोरे ने किसे उसके पद से हटाने की घोषणा की है?
Ans. राष्ट्रपति पॉल हेनरी दामिबा - बुर्किना फासो सेना के कप्तान इब्राहिम ट्रोरे ने बुर्किना फासो देश राष्ट्रपति पॉल हेनरी दामिबा को हटाने की घोषणा की है।

कांग्रेस राजनितिक दल ने किस नेता को उत्तर प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया?
Ans. बृजलाल खाबरी - दलित नेता बृजलाल खाबरी को कांग्रेस ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया और साथ ही वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में अपने पुनरुत्थान के प्रयासों के तहत छह क्षेत्रीय प्रमुख भी नियुक्त किए।

हाल ही में बिहार के बिहार के मंत्री सुधाकर सिंह ने किस पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans. कृषि मंत्री - बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

किसे हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन जीवन गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया है?
Ans. मदन लाल जांगिड़ - राजस्थान के जाने माने गाइड डा मदन लाल जांगिड़ को केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हिन्दी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र पर्यटन टुडे ने राष्ट्रीय पर्यटन जीवन गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया है।

Total Visitors