08 November 2022 Current Affairs
Q.1. हाल ही में किस देश ने 'Beidou' उपग्रह नेविगेशन प्रणाली को लांच किया है ?
Ans. चीन
Q.2. हाल ही में FY-2023 में रूस किस देश के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है ?
Ans. भारत
Q.3. हाल ही में पिछले तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले 'G7 नेता' कौन बने हैं ?
Ans. ओलाफ शोल्ज
Q. 4. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
Ans. रूस
Q.5. हाल ही में निवा बूपा ने बैंकएश्योरेंस के लिए किस बैंक के साथ भागीदारी की है ?Ans. IDFC फर्स्ट बैंक
Q.6. हाल ही में किसने डिजिटल चालू खाता लांच किया है ?
Ans. Chqbook
Q.7. हाल ही में देश के पहले मतदाता' का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
Ans. श्याम सरन नेगी
Q.8. हाल ही में IAF और RSAF के बीच वार्षिक 'संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण' कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.9. हाल ही में कहाँ स्थित एबॉक क्लस्टर SPMRM के तहत पूरा होने वाला क्लस्टर बना है ?
Ans. आइजोल
Q.10. हाल ही में किसे वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका - भारत सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. किशोर रेड्डी
Q.11. हाल ही में किस देश ने अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए अमेरिका को साझेदार बनाया है ?
Ans.पोलैंड
Q.12. हाल ही में किसने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राधाकृष्ण समिति की स्थापना की है ?
शिक्षा मंत्रालय
Q.13. हाल ही में IPPB ने कहाँ भारत का पहला फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.14. हाल ही में MEIL ने किस देश में ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना का ठेका हांसिल किया है ?
Ans. मंगोलिया
Q.15. हाल ही में UIDAI ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कौनसा चैटबॉट लांच किया है ?
Ans. आधार मित्र
No comments:
Post a Comment