19 November Current Affairs
Q.1:-हाल ही में कौन सा देश स्टील का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना है ??
Ans. भारत
Q.2:-नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनियों (नैसकॉम) और आर्थर डी लिटिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी के 2030 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग कितने प्रतिशत योगदान करने की उम्मीद है??
Ans. 2%
Q.3:-हाल ही में किस को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है??
Ans. अरविंद विरमानी
Q.4:-हाल ही में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (National Naturopathy Day) कब मनाया गया है ??
Ans. 18 नवंबर
Q.5:-विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (World Antimicrobial Awareness Week) हर साल कब से कब तक मनाया जाता है??
Ans. 18-24 नवंबर
Q.6:-हाल ही में भारतीय सेना 18 नवंबर को इंजीनियरी कोर का कौन सा स्थापना दिवस मना रही है??
Ans. 242वां
Question 7:-हाल ही में कोरोना के बाद देश में नई कंपनियां खुलने के मामले में कौन सा राज्य दूसरे स्थान पर हैं??
Ans. उत्तर प्रदेश
Question 8:-हाल ही में किस कंपनी ने अपने कर्मचारी प्रतिनिधि के साथ एक यूरोपीय वर्क्स काउंसिल (ईडब्ल्यूसी) स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है??
Ans. विप्रो
BY LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE
Q.9:-हाल ही में अब्बास मुंतसिर का निधिन हो गया। वे कौन थे ??
Ans. बास्केटबॉल खिलाडी
Q.10:-भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ कितने मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं??
Ans. 150 मिलियन यूरो
Q.11:-हाल ही में किस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ??
Ans. सी.वी. आनंद बोस
Q.12:-हाल ही में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहाँ पर 8वां फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 प्रदान किया है ??
Ans. नई दिल्ली
Q.13:- हाल ही में किसने राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) की गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की है ??
Ans.निर्मला सीतारमण
Q.14:-हाल ही में यूनेस्को द्वारा कितनी नवंबर को विश्व दर्शन दिवस मनाया गया है ?
Ans.17 नवंबर
Q.15:-हाल ही में किस राज्य ने अपने टेक शिखर सम्मेलन के रजत जयंती संस्करण का आयोजन किया है ?
Ans. कर्नाटक
Q.16 :-कोविड प्रतिबंधों की विस्तारित अवधि के समय भारत आने वाले विदेशियों की अधिकतम संख्या कौन से देश से थी?
Ans. अमेरिका
Q.17 :-हर वर्ष ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ कब मनाया जाता है?
Ans.19 नवंबर
Q.18 :-अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में किस देश को परिवार नियोजन की ‘राष्ट्र’ श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा गया है?
Ans.भारत
Q.19 “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता –2022” में हिंदी वर्ग का पहला पुरस्कार किसे दिया गया है?
Ans. दानी प्रसाद शर्मा
No comments:
Post a Comment