22 November 2022 Current Affairs
हाल ही में किस को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित जेसीबी साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है ??
Ans. खालिद जावेद
हाल ही में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन कहाँ पर हुआ है ??
Ans. क़तर
हाल ही में विश्व टेलीविजन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 नवंबर
हाल ही में किस ने संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में 85 स्वर्ण पदक सहित कुल 237 पदक के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया है ??
Ans. मणिपुर
हाल ही में किस राज्य ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लॉन्च किया है ??
Ans. त्रिपुरा
हाल ही में किस राज्य के वन विभाग ने राज्य में हाथियों की मौत की रिकॉर्डिंग और निगरानी के लिए एक अधिक विस्तृत और पारदर्शी प्रक्रिया स्थापित करने के लिए एक हाथी मृत्यु लेखा परीक्षा ढांचा पेश किया है??
Ans. तमिलनाडु
BY LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE
हाल ही में किस को 17 नवंबर 2022 को पेरिस में लेस इनवैलिड्स में गार्ड ऑफ ऑनर मिला है ??
Ans. मनोज पांडे
हाल ही में कौन सा देश थाईलैंड में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में परिवार नियोजन में नेतृत्व के लिए एक्सेल पुरस्कार-2022 प्राप्त करने वाला एकमात्र देश बन गया है??
Ans. भारत
हाल ही में एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल) रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बन गए हैं??
Ans. कार्लोस अलकराज
हाल ही में किस को समवर्ती रूप से कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है??
Ans. बंडारू विल्सन बाबू
हाल ही में किस राज्य में 9 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का उद्घाटन किया गया है ??
Ans. गोवा
हाल ही में किस को 2022 के लिए IFFI इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ??
Ans. चिरंजीवी कोनिदेला
हाल ही में किसने सिलचर में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया है ??
Ans. सर्बानंद सोनोवाल
हाल ही में 2021 शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले किस गैर सरकारी संगठन को प्रदान किया गया है ??
Ans. प्रथम
No comments:
Post a Comment