The Ministry of Environment, Forest, and Climate Change is launching the Environment and Lifestyle Quiz. The purpose of the quiz is to increase individuals’ knowledge of the many government efforts and the ways in which they as citizens may support a cleaner and greener environment.
One of the world’s current concerns is the environment and its preservation. India is dedicated to preserving the environment and promoting sustainable growth. The Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi, emphasises the need for a “one-word movement,” called LI.F.E (Life Style for Environment), which is a widespread movement for an environmentally friendly way of living.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पर्यावरण अनुरुप जीवन शैली क्विज शुरू करने जा रहा है। क्विज का उद्देश्य देशवासियों के बीच सरकार के विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी का प्रसार करना है जिनसे वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वच्छ और हरित वातावरण के लिए अपना योगदान दे सकें।
विश्व की वर्तमान चिंताओं में से एक पर्यावरण और उसका संरक्षण है। भारत पर्यावरण के संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को LI.F.E (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का मंत्र दिया है, जो कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीने के लिए एक व्यापक जन आंदोलन है।
No comments:
Post a Comment