17 October Current Affairs
हर वर्ष 17 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस - वर्ष साल 17 अक्टूबर को विकासशील देशों में गरीबी और गरीबी उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अद्यतन वार्षिक रिपोर्ट- ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई), 2022 के अनुसार में भारत कौनसे स्थान पर पहुंच गया है?
Ans. 107वें - विश्व में भुखमरी के विषय पर अद्यतन वार्षिक रिपोर्ट-ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई), 2022 के अनुसार भारत एक वर्ष पहले के 101 स्थान से नीचे खिसक कर अब 107वें स्थान पर पहुंच गया है।
किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को 2022 का प्रतिष्ठित अणुव्रत पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है?
Ans. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम - वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित अणुव्रत पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ब्रेन-ड्रेन’ (प्रतिभा पलायन) के सिद्धांत को किस नए शब्द में बदल दिया है?
Ans. 'ब्रेन-गेन' (प्रतिभा संरक्षण) - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाके बड़े मंचों पर संवाद के लिए हिंदी का उपयोग करके हिंदी भाषियों का उत्साहवर्धन करते हुए अब 'ब्रेन-ड्रेन' (प्रतिभा पलायन) के सिद्धांत को 'ब्रेन-गेन' (प्रतिभा संरक्षण) में बदल दिया है।
किस जगह हाल ही में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए निम्स ‘पिंक पॉवर रन’ का आयोजन किया गया?
Ans. जयपुर - निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से राजधानी जयपुर में हाल ही में पिंक पॉवर रन का आयोजन स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए' किया गया।
कितने बैंकों के साथ सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को वेतन देने एवं बैंकिंग सुविधाएं के मझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. 11 - जिन बैंकों के साथ अग्निपथ योजना के तहत समझौता किया गया है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और बंधन बैंक शामिल हैं।
किसे हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया?
Ans. प्रोफेसर प्रकाश सोनवणे - प्रोफेसर प्रकाश सोनवणे को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया।
दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत और गैर-नस्लीय क्रिकेट के के पूर्व रिकॉर्ड-कीपर का हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. कृष रेड्डी (Krish Reddy) - साल 1999 में क्रिकेट खिलाड़ी कृष रेड्डी (Krish Reddy) ने नेटाल में एक पुस्तक, द अदर साइड, एन एंथोलॉजी ऑफ़ ब्लैक क्रिकेट प्रकाशित की थी। कृष रेड्डी ने ब्लैक इन व्हाइट्स का सह-लेखन भी किया था, जो वर्ष 2002 में क्वाज़ुलु-नेटाल में रंग के क्रिकेटरों के संघर्ष पर प्रकाशित एक किताब थी।
भारतीय पुरुष राइफल टीम ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कितने मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
Ans. 10 मीटर - स्वर्ण पदक मैच में अर्जुन बबुता, किरण जाधव और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने चीन को 16-10 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
This is very useful for life
ReplyDelete