Search This Blog

Friday, December 2, 2022

CURRENT AFFAIRS ( 18.10.2022 )

18 October Current Affairs 


देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को हाल ही में कहाँ से कहा के लिए रवाना किया गया?
Ans. भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर - देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को केंद्रीय रेल , संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में पूर्व तटीय रेलवे के भुवनेश्वर स्टेशन से को बिलासपुर के लिए रवाना किया।

एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी कौनसा देश करेगा?
Ans. क़तर - एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) ने हाल ही में घोषणा की, कि क़तर फुटबॉल एसोसियेशन (क्यूएफए) एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी करेगा.

एफटी ईएमबीए 2022 की रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर, केलॉग/HKUST Business School ने कौनसा स्थान हासिल किया?
Ans. 44वां - एफटी ईएमबीए 2022 की सूची में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को शीर्ष 100 में भारत में पहला और विश्व में 44वां स्थान मिला है।

सेन डिएगो ओपन टेनिस का खिताब किस टेनिस खिलाड़ी ने जीता?
Ans. इगा स्वियातेक - सैन डिएगो ओपन फाइनल में पोलैंड की टॉप सीड इगा स्वियातेक ने डॉना वैनिक को हराकर साल का आठवां खिताब जीत लिया है।

किस भारतीय क्रन्तिकारी एवं शहीद वीरांगना को 160 से अधिक वर्ष के बाद ग्वालियर के राजमहल में प्रतिष्ठा मिली?
Ans. रानी लक्ष्मीबाई - भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की झाँसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को सिंधिया राजवंश के राजमहल में एक महान योद्धा के रूप में प्रतिष्ठा दी गई.

भारत मछली उत्पादन के मामले में विश्व में किस स्थान पर है?
Ans. तीसरे - केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने हाल ही में कहा है कि मछली उत्पादन के मामले में विश्व में भारत, चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा जलीय कृषि देश है।

किस देश में गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह का प्रतिबंध हटाया जाएगा?
Ans. जापान - जापान की कैबिनेट ने एक तलाकशुदा गर्भवती महिलाओं के शादी करने पर प्रतिबंध कानून को खत्म करने की मंजूरी दी है.

किस संगठन ने हाल ही में अभ्यास ‘स्टीडफास्ट नून’ की घोषणा की?
Ans. नाटो - उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने हाल ही में 'स्टीडफास्ट नून' नाम का अभ्यास शुरू किया जोकि 30 अक्टूबर तक चलेगा.

CURRENT AFFAIRS BY LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE


सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है?
Ans. हरियाणा - हरियाणा राज्य सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय में देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित हुआ। सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2022 (पीएआइ) में हरियाणा देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।

दक्षिण कोरिया में आयोजित अवार्ड समारोह में ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी’ का पुरस्कार किस राज्य को मिला?
Ans. हैदराबाद - हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ और ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ श्रेणी 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड' जीता है.

No comments:

Post a Comment

Total Visitors