Search This Blog

Monday, November 21, 2022

CURRENT AFFAIRS ( 21.11.2022 )

 21 November 2022 Current Affairs


विश्व दूरदर्शन दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

उत्तर: 21 नवम्बर - 17 दिसंबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा नें 21 नवम्बर को विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) के रूप घोषित किया था।


सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2022 का प्रो-एम खिताब किसने अपने नाम कर लिया?

उत्तर: विनय कुमार यादव - सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2022 का प्रो-एम खिताब दिल्ली के विनय कुमार यादव और उनकी टीम ने अपने नाम कर लिया।


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का कौनसा जिला पहले स्थान पर है?

उत्तर: झुंझुनू जिला - पीएम आवास वर्ष 2019 के सर्वे के अनुसार झुंझुनू जिले में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 328 पक्के मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था था। इसक मुकाबले अब तक लगभग 82.32 प्रतिशत लक्ष्य हासिल पर राज्य में अव्वल पर है।


इसरो ने गगनयान मिशन के क्रू मॉडयूल की सुरक्षित लैंडिंग के लिए किसका सफल परिक्षण किया?

उत्तर: पैराशूट - गगनयान मिशन के क्रू मॉडयूल की सुरक्षित लैंडिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने इंटीग्रेटेड मेन पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट(आईमैट) का सफल परीक्षण कर लिया है।



FROM LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE



‘सुपरस्टार ऑफ द डिकेड’ अवार्ड से किस बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया गया है?

उत्तर: रणवीर सिंह - दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को ‘सुपरस्टार ऑफ द डिकेड’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


राजस्थान के किस जिले में पहली बार तीन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही है?

उत्तर: झुंझुनू - राजस्थान के झुंझुनू जिले में पहली बार एक शहर में एक ही स्थल पर बैडमिंटन, लॉन टेनिस एवं टेबल टेनिस की तीन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही है।


कौनसा राज्य पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में शीर्ष स्थान हासिल किया?

उत्तर: मणिपुर - मणिपुर ने संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में 237 पदक के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया।


सिनेमा जगत की किस दिग्गज अदाकारा अभिनेत्री का हाल ही में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

उत्तर: तबस्सुम गोविल - अभिनेत्री तबस्सुम गोविल अपने शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' के लिए लोकप्रिय थीं।

Sunday, November 20, 2022

QUESTION BANK ( CLASS XII - MATHS )

CLASS XII

SUBJECT - MATHS 

QUESTION BANK

THIS QUESTION BANK IS PREPARED BY AHMEDABAD REGION OF KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN

QUESTION BANK ( CLASS XI - MATHS )

CLASS XI

SUBJECT - MATHS 

QUESTION BANK

THIS QUESTION BANK IS PREPARED BY AHMEDABAD REGION OF KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN

CONSTITUTION DAY QUIZ

 

Constitution Day Quiz 2022 ( 26.11.2022 )

         Start Date : 21 Nov 2022, 11:00 am
           End Date : 4 Dec 2022, 11:59 pm






CLICK HERE


Indian Constitution nurtures the 


aspirations of its citizens, and is a true 


living Constitution in as much as it gives 


the widest possible amplitude for the 


realization of both individual liberties 


and desires and at the same time 


enforces the need for collective growth 


and development. 



ONLINE TRAINING BY CIET - NCERT ( 21.11.2022 - 25.11.2022 )

Online Training on Accessible Digital Resources and Assistive Technologies

Organised by CIET-NCERT



NEP 2020, vision for educational technology recognizes that new technology will change not just what students learn in the classroom but how they learn, therefore the thrust of technological interventions will be for improving teaching learning and evaluation processes, supporting teacher preparation and professional development, enhancing educational access and streamlining educational planning, management, and administration including processes related to admissions, attendance, assessment, etc. To keep up with this vision, CIET-NCERT is organising a 5-day training session on “Digital Training and Assistive Technologies”

Accessible Digital content becomes an important factor when it comes to the education of Children with Special Needs(CWSN), especially in an inclusive setup. Accessible digital content provides the opportunity to acquire the same information, engage in the same interactions, and enjoy the same services as a person without a disability in an equally effective and equally integrated manner, with substantially equivalent ease of use. A person with a disability must be able to obtain the information as fully, equally, and independently as a person without a disability.

These 5-day sessions shed light on the inside of Accessible Digital Content - the Why to How to Where? The sessions include topics ranging from Policies, Needs, and Challenges of Accessible Digital Resources, Principles of UDL to various examples of Accessible Digital Content.

All the live sessions under Accessible Digital Resources online training will be telecast live on DTH Channels for class 1 to 12 and simulcast on NCERT OFFICIAL YouTube Channel -https://www.youtube.com/c/NCERTOFFICIAL from 21-25 November 2022 at 4:00 pm to 5:00pm. The webinar sessions would be bilingual (Hindi and English) accompanied by Indian Sign Language Interpreter (ISL). The discussion will be facilitated by a professional anchor.

 FOR REGISTRATION AND PARTICIPATION

CLICK HERE

POWERPOINT PRESENTATIONS ( CLASS IX - SOCIAL SCIENCE )


To Join The WHATS APP Group for SOCIAL SCIENCE TEACHERS


WITH THE LINK, YOU CAN DOWNLOAD THE POWERPOINT PRESENTATIONS FOR CLASS IX - SOCIAL SCIENCE

BOOK - DEMOCRATIC POLITICS ( I )

1. WHAT IS DEMOCRACY AND WHY DEMOCRACY




2. CONSTITUTIONAL DESIGN


3. ELECTORAL POLITICS
CLICK HERE



4. WORKING OF INSTITUTIONS 
( CIVICS )



5. DEMOCRATIC RIGHTS
CLICK HERE



BOOK - CONTEMPORARY INDIA ( I )


1. INDIA - SIZE AND LOCATION

2. PHYSICAL FEATURES OF INDIA

3. DRAINAGE

4. CLIMATE

5. NATURAL VEGETATION AND WILDLIFE

6. POPULATION






BOOK - ECONOMICS


1. THE STORY OF VILLAGE PALAMPUR


2. PEOPLE AS RESOURCE



3. POVERTY AS A CHALLENGE


4. FOOD SECURITY IN INDIA
CLICK HERE



BOOK - INDIA AND THE CONTEMPORARY WORLD ( I )



1. THE FRENCH REVOLUTION

2. SOCIALISM IN EUROPE AND THE RUSSIAN REVOLUTION


3. NAZISM AND THE RISE OF HITLER 





4. FOREST , SOCIETY AND COLONIALISM




5. PASTORALISTS IN THE MODERN WORLD





These Powerpoint Presentations are Prepared by Teachers and shared through Social Media Platforms


TO JOIN WHATS APP GROUP FOR ECONTENT OF ALL CLASSES











OBJECTIVE QUESTION BANK ( CLASS XII - ACCOUNTANCY )

CLASS - XII

ACCOUNTANCY

OBJECTIVE QUESTION BANK

CHAPTER 1 - CLICK HERE

CHAPTER 2 - CLICK HERE

CHAPTER 3 - CLICK HERE

CHAPTER 4 - CLICK HERE

CHAPTER 5 - CLICK HERE

CHAPTER 6 - CLICK HERE

CHAPTER 7 - CLICK HERE

CHAPTER 8 - CLICK HERE

CHAPTER 9 - CLICK HERE

CHAPTER 10 - CLICK HERE

CHAPTER 11 - CLICK HERE



JOIN WHATS APP GROUP FOR E-CONTENT OF ALL CLASSES

CURRENT AFFAIRS ( 07.11.2022 )

07 November Current Affairs 


लोगों को कैंसर के गंभीर खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है? 
Ans. 7 नवंबर – हर साल 7 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day 2022) मनाया जाता है। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों को कैंसर के गंभीर खतरे के बारे में शिक्षित करता है।


ईरान की किस आर्म्ड फ़ोर्स ने ठोस ईधन कैम-100 उपग्रह वाहक का परीक्षण किया है? 
Ans. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स – ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने तीन चरण के ठोस ईधन कैम-100 उपग्रह वाहक का परीक्षण किया है।


हाल ही में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में किन दो खिलाड़ियों ने अपने अपने फाइनल में स्वर्ण पदक जीते? 
Ans. प्रमोद भगत और मनीषा रामदास – भगत ने 53 मिनट चले एसएल3 पुरुष एकल फाइनल में अपने हमवतन नितेश कुमार को 21-19, 21-19 से हराया।


हाल ही में किन दो देशो के बीच ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई? 
Ans. अमेरिका और दक्षिण कोरिया – अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने सबसे बड़े संयुक्त सैन्य हवाई अभ्यासों में से एक ऑपरेशन ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ की शुरुआत ‘की। पांच दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देश मॉक हमले का अभ्यास कर रहे हैं।


हाल ही में महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लखपति दीदी’ किस राज्य में की गई? 
Ans. उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चार नवंबर को इगास पर्व पर ‘मुख्यमंत्री लखपति दीदी’ योजना की शुरुआत की है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि योजना के तहत वर्ष 2025 तक 1.25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए उन्हें ऋण, तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, उत्पादों के विपणन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया? Ans. शुभ्रकांत पांडा – फिक्की ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि पांडा 16-17 दिसंबर को होने वाली 95वीं एजीएम के समापन पर शीर्ष चैंबर के अध्यक्ष के रूप में संजीव मेहता का स्थान लेंगे |


एक रिपोर्ट के अनुसार, किस देश को सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले देश के रूप में स्थान दिया गया है? Ans. भारत – रिपोर्ट के अनुसार ,100 के पैमाने पर, भारत ने सस्ते विनिर्माण लागत के मामले में शत-प्रतिशत स्कोर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का कुल मिलाकर ‘बिजनेस के लिए ओपन’ स्कोर 37 है।

CURRENT AFFAIRS ( NOVEMBER - 2022 )

WITH THE LINK, YOU CAN DOWNLOAD THE CURRENT AFFAIRS

01.11.2022 - CLICK HERE

02.11.2022 - CLICK HERE

03.11.2022 - CLICK HERE

04.11.2022 - CLICK HERE

05.11.2022 - CLICK HERE

06.11.2022 - CLICK HERE

07.11.2022 - CLICK HERE

08.11.2022 - CLICK HERE

09.11.2022 - CLICK HERE

10.11.2022 - CLICK HERE

11.11.2022 - CLICK HERE

12.11.2022 - CLICK HERE

13.11.2022 - CLICK HERE

14.11.2022 - CLICK HERE

15.11.2022 - CLICK HERE

16.11.2022 - CLICK HERE

17.11.2022 - CLICK HERE

18.11.2022 - CLICK HERE

19.11.2022 - CLICK HERE

20.11.2022 - CLICK HERE


21.11.2022 - CLICK HERE


22.11.2022 - CLICK HERE


23.11.2022 - CLICK HERE


24.11.2022 - CLICK HERE


25.11.2022 - CLICK HERE


26.11.2022 - CLICK HERE


27.11.2022 - CLICK HERE


28.11.2022 - CLICK HERE


29.11.2022 - CLICK HERE


30.11.2022 - CLICK HERE











CURRENT AFFAIRS ( 08.11.2022 )

08 November 2022 Current Affairs



Q.1. हाल ही में किस देश ने 'Beidou' उपग्रह नेविगेशन प्रणाली को लांच किया है ?
Ans. चीन

Q.2. हाल ही में FY-2023 में रूस किस देश के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है ?
Ans. भारत

Q.3. हाल ही में पिछले तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले 'G7 नेता' कौन बने हैं ?
Ans. ओलाफ शोल्ज

Q. 4. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
Ans. रूस

Q.5. हाल ही में निवा बूपा ने बैंकएश्योरेंस के लिए किस बैंक के साथ भागीदारी की है ?Ans. IDFC फर्स्ट बैंक

Q.6. हाल ही में किसने डिजिटल चालू खाता लांच किया है ?
Ans. Chqbook

Q.7. हाल ही में देश के पहले मतदाता' का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
Ans. श्याम सरन नेगी

Q.8. हाल ही में IAF और RSAF के बीच वार्षिक 'संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण' कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.9. हाल ही में कहाँ स्थित एबॉक क्लस्टर SPMRM के तहत पूरा होने वाला क्लस्टर बना है ?
Ans. आइजोल

Q.10. हाल ही में किसे वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका - भारत सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. किशोर रेड्डी

Q.11. हाल ही में किस देश ने अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए अमेरिका को साझेदार बनाया है ?
Ans.पोलैंड

Q.12. हाल ही में किसने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राधाकृष्ण समिति की स्थापना की है ?
शिक्षा मंत्रालय

Q.13. हाल ही में IPPB ने कहाँ भारत का पहला फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

Q.14. हाल ही में MEIL ने किस देश में ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना का ठेका हांसिल किया है ?
Ans. मंगोलिया

Q.15. हाल ही में UIDAI ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कौनसा चैटबॉट लांच किया है ?
Ans. आधार मित्र

CURRENT AFFAIRS ( 05.11.2022 )

05 November Current Affairs 


प्रश्न 1. हाल ही में नीति आयोग देश की 75 सफल महिला उद्यमियों की किस बुक के चौथे संस्करण का लोकार्पण किया?
उत्तर: इनोवेशन फॉर यू' कॉफी टेबल बुक - इससे पहले तीन संस्करण 'इनोवेशन्स फॉर यू' एक कॉफी टेबल बुक के जारी किए जा चुके हैं। यह पुस्तक प्रमुख कार्यक्रमों के सहयोग से स्टार्ट-अप की सफलता की कहानियों को दर्शाती है।

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किस धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया?
उत्तर: मानगढ़ धाम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया।

प्रश्न 3. 5 नवंबर को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व सुनामी जागरूकता दिवस - हर वर्ष 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य भविष्य में आने वाली सुनामी आपदाओं को लेकर पहले से ही लोगो को जागरूक करना है.

प्रश्न 4. कौनसा राज्य ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा?
उत्तर: केरल - साइकिलिंग के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी केरल राज्य करेगा। यह मेजबानी 25 से 28 नवंबर तक होगी.

प्रश्न 5. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने किसे अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया?
उत्तर: विशाल कपूर - विशाल कपूर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। इनसे पहले इन्होने बिजली मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

प्रश्न 6. किस भारतीय क्रिकेट ने टी20 विश्व कप के इतिहास में 3 या अधिक अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं?
उत्तर: विराट कोहली - विराट कोहली ने आईसीसी टी 20 विश्व कप में अर्द्धशतक बना रहे हैं।

प्रश्न 7. स्वतंत्र भारत के किस पहले व्यक्ति ने हिमाचल प्रदेश के कल्प में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया?
उत्तर: श्याम सरण नेगी - स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कल्प ने देश में पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया.

प्रश्न 8. हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित इला भट्ट जी का निधन हो गया वे किस संसथान की फाउंडर रही है?
उत्तर: सामाजिक कार्यकर्ता और सेवा संस्थान की फाउंडर - 89 वर्ष की उम्र में सामाजिक कार्यकर्ता और सेवा संस्थान की फाउंडर इला भट्ट (Ela Bhatt) का निधन हो गया है।

CURRENT AFFAIRS ( 09.11.2022 )

09 November Current Affairs


Q.1. हाल ही में 'राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 07 नवंबर

Q.2. हाल ही में किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती है ?
Ans.  मुंबई

Q.3. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कब 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाने की घोषणा की है ?
Ans. 15 नवंबर

Q.4. हाल ही में अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता कौनसा देश बना हैं ?
Ans.  रूस

Q. 5. हाल ही में कहाँ प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर लिखी गयी दो पुस्तकों का विमोचन हुआ है ?
Ans.  दुबई

Q. 6. हाल ही में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans.  सूर्य कुमार यादव

Q.7. हाल ही में दुनियां की पहली 'वैदिक घडी' कहाँ लगाई जायेगी ?
Ans.  उज्जैन

Q.8. हाल ही में 'राइजिंग सन वाटर फेस्ट- 2022' का समापन कहाँ हुआ
Ans.  मेघालय

Q. 9. हाल ही में सेना कमांडरों का सम्मेलन' कहाँ आयोजित किया गया ?
Ans.  नई दिल्ली

Q. 10. हाल ही में एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. तैयब इकराम

Q. 11. हाल ही में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे ?
Ans.  गुयाना

Q. 12. हाल ही में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans.  किशोर कुमार बासा

Q.13. हाल ही में किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है ?
Ans.  केरल

Q.14. हाल ही में भारत ने कहाँ 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022' में भाग लिया है?
Ans.  लंदन

Q. 15. हाल ही में प्रमोद भगत ने BWF पैरा बैडमिन्टन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? 
Ans.  स्वर्ण

TIME TABLE AND STAFF STRENGTH

WITH THE LINK, YOU CAN DOWNLOAD THE NOTES AND VARIOUS CIRCULARS RELATED TO TIME-TABLE


KVS Letters / Orders: Staff Strength & Time Table Norms


KVS Revised TimeTable

 13.08.2018 

CLICK HERE


KVS Redistribution of Pd Staff

 strength 04.08.2014

CLICK HERE


KVS Additional Staff RTE

 22.01.2015

CLICK HERE


KVS Staff Strength Annex1 17.12.2014

CLICK HERE


EXCEL Sheet -  Staff Strength Annex1 17.12.2014

CLICK HERE



KVS Redistribution of Pd Staff strength 

CLICK HERE




Saturday, November 19, 2022

CURRENT AFFAIRS ( 20.11.2022 )

 20 November 2022 Current Affairs


➭ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कितनी नवंबर को बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के लिए विश्व दिवस के रूप में घोषित किया है??

Ans. 18 नवंबर


➭ हाल ही में किसने बिली जीन किंग कप का खिताब जीता है ??

Ans. स्विट्जरलैंड 


➭ हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने राज्य में रामायण और महाभारत सर्किट विकसित करने का फैंसला लिया है ??

Ans. उत्तर प्रदेश 


➭ हाल ही में किस को मेटा के न्यू इंडिया हेड के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans. संध्या देवनाथन


➭ ओएनजीसी के अगले प्रमुख कौन होंगे ??

Ans. अरुण कुमार सिंह


➭ हर साल कितनी नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड टॉयलेट दिवस मनाया जाता है??

Ans. 19 नवंबर


➭ हाल ही में ऊंचाहार अभ्युदय से एनटीपीसी की क्यूसी टीम ने गुणवत्ता नियंत्रण परिधि पर 47वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीक्यूसीसी-2022) में कौन सा पदक जीता है??

Ans. Gold


➭ हाल ही में 18-19 नवंबर को कहाँ पर आतंकवाद-विरोधी वित्त पोषण पर ‘नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है??

Ans. नई दिल्ली


➭ हाल ही में 18 नवंबर को कौन सा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया है ??

Ans. 5th


➭ हाल ही में पंजाबी अभिनेत्री दलजीत कौर का कितनी साल की उम्र में लुधियाना में निधन हो गया है ??

Ans. 69


➭ हाल ही में नरेंद्र मोदी जी ने दोन्यी पोलो हवाईअड्डे का लोकापर्ण किया वह हवाईअड्डा कहाँ स्थित है?

Ans. ईटानगर


➭ महिला प्रो गोल्फ (डब्लूपीजी) टूर में अंतिम चरण का खिताब किस महिला खिलाड़ी ने जीता?

Ans. अवनि प्रशांत


➭ आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप टूर्नामेंट में पदक जितने वाली कौन पहली भारतीय महिला बनी?

Ans. मनिका बत्रा


➭ गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?

Ans. धनराज परिमल नाथवानी


➭ निर्वाचन आयोग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया?

Ans. अरुण गोयल


➭ भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. बंडारू विल्सन बाबू


➭ कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने किस वर्ड को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2022’ घोषित किया?

Ans. होमर (Homer)

EXPERIENTIAL LEARNING

WITH THE LINK, YOU CAN DOWNLOAD THE CONTENT FOR EXPERIENTIAL LEARNING

CBSE MANUAL


WEBINAR ( CBSE )


KOLB`S EXPERIENTIAL CYCLE


COURSE ON DIKSHA PLATFORM

CURRENT AFFAIRS ( 19.11.2022 )

19 November Current Affairs 


Q.1:-हाल ही में कौन सा देश स्टील का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना है ??
Ans. भारत 

Q.2:-नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनियों (नैसकॉम) और आर्थर डी लिटिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी के 2030 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग कितने प्रतिशत  योगदान करने की उम्मीद है??
Ans. 2%

Q.3:-हाल ही में किस को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है??
Ans. अरविंद विरमानी

Q.4:-हाल ही में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (National Naturopathy Day) कब मनाया गया है ??
Ans. 18 नवंबर 

Q.5:-विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (World Antimicrobial Awareness Week) हर साल कब से कब तक  मनाया जाता है??
Ans. 18-24 नवंबर

Q.6:-हाल ही में भारतीय सेना 18 नवंबर को इंजीनियरी कोर का कौन सा  स्‍थापना दिवस मना रही है??
Ans. 242वां

Question 7:-हाल ही में कोरोना के बाद देश में नई कंपनियां खुलने के मामले में कौन सा राज्य दूसरे स्थान  पर हैं?? 
Ans. उत्तर प्रदेश 

Question 8:-हाल ही में किस कंपनी  ने अपने कर्मचारी प्रतिनिधि के साथ एक यूरोपीय वर्क्स काउंसिल (ईडब्ल्यूसी) स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है??
Ans. विप्रो

BY LOGIC PATHSHALA - CLICK HERE

Q.9:-हाल ही में अब्बास मुंतसिर का निधिन हो गया। वे कौन थे ??
Ans. बास्केटबॉल खिलाडी 

Q.10:-भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ कितने मिलियन यूरो  के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं??
Ans. 150 मिलियन यूरो

Q.11:-हाल ही में किस  को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ??
Ans. सी.वी. आनंद बोस

Q.12:-हाल ही में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने  कहाँ पर  8वां फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 प्रदान किया है ??
Ans. नई दिल्ली

Q.13:- हाल ही में किसने  राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) की गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की है ??
Ans.निर्मला सीतारमण

Q.14:-हाल  ही में यूनेस्को द्वारा कितनी  नवंबर को विश्व दर्शन दिवस मनाया गया है ?
Ans.17  नवंबर 

Q.15:-हाल ही में किस राज्य ने अपने टेक शिखर सम्मेलन के रजत जयंती संस्करण का आयोजन किया है ? 
Ans. कर्नाटक

Q.16 :-कोविड प्रतिबंधों की विस्तारित अवधि के समय  भारत आने वाले विदेशियों की अधिकतम संख्या कौन से  देश से थी?
Ans. अमेरिका

Q.17 :-हर वर्ष ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ कब मनाया जाता है?
Ans.19 नवंबर

Q.18 :-अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में किस देश को परिवार नियोजन की ‘राष्ट्र’ श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा गया है?
Ans.भारत

Q.19 “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता –2022” में हिंदी वर्ग का पहला पुरस्कार किसे दिया गया है?
Ans. दानी प्रसाद शर्मा

COMPETENCY BASED EDUCATION




WITH THE LINK, YOU CAN DOWNLOAD THE PDF FOR COMPETENCY BASED EDUCATION

PART 1 - CLICK HERE

PART 2 - CLICK HERE

Total Visitors